केरल: यूडीएफ को जमात-ए-इस्लामी से जोड़ने संबंधी बालन के बयान पर सतीशन ने दी तीखी प्रतिक्रिया

केरल: यूडीएफ को जमात-ए-इस्लामी से जोड़ने संबंधी बालन के बयान पर सतीशन ने दी तीखी प्रतिक्रिया

केरल: यूडीएफ को जमात-ए-इस्लामी से जोड़ने संबंधी बालन के बयान पर सतीशन ने दी तीखी प्रतिक्रिया
Modified Date: January 7, 2026 / 01:16 pm IST
Published Date: January 7, 2026 1:16 pm IST

तिरुवनंतपुरम, सात जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. डी. सतीशन ने संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को जमात-ए-इस्लामी से जोड़ने से संबंधित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता ए.के. बालन के बयान की बुधवार को कड़ी निंदा की और आरोप लगाया कि वह चुनाव से पहले राज्य में ध्रुवीकरण के लिए संघ परिवार की रणनीति अपना रहे हैं।

सतीशन ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व कानून मंत्री बालन के बयान को “भयावह और सांप्रदायिक” करार दिया।

इससे एक दिन पहले बालन ने एक टीवी चैनल से कहा था कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ सत्ता में आया तो गृह विभाग पर जमात-ए-इस्लामी का नियंत्रण होगा।

 ⁠

सतीशन ने कहा, “बालन का बयान भारत में संघ परिवार के कट्टर राजनीतिक रुख से मिलता-जुलता है।”

उन्होंने दक्षिणपंथी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पुरानी प्रचार रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि वर्षों पहले गुजरात के विधानसभा चुनाव में संघ परिवार ने भय पैदा करने और वोट जुटाने के लिए यह संभावना जताई थी कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो अल्पसंख्यक समुदाय के नेता अहमद पटेल को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में