केरल: सास-ससुर की हत्या के आरोप में दामाद पकड़ा गया
केरल: सास-ससुर की हत्या के आरोप में दामाद पकड़ा गया
पलक्कड (केरल), 19 जनवरी (भाषा) केरल के ओट्टापलम में एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर की कथित तौर पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नाना-नानी के साथ रह रहे अपने बेटे पर भी हमला किया जो गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओट्टापलम के थोट्टाकारा निवासी नाजिर (78) और उनकी पत्नी सुहारा (70) के रूप में हुई। वहीं घायल बच्चे मोहम्मद ईशान का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पोन्नानी का निवासी आरोपी मोहम्मद रफी आरोपी घटनास्थल से फरार होने के बाद पास की एक इमारत में छिप गया और उसने अपनी कलाई की नस काट ली। हालांकि, बाद में सोमवार को पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।
प्राथमिकी के अनुसार, नाजिर की बेटी सुल्फी अपने तीन वर्षीय बेटे ईशान को लेकर पिछले कुछ महीनों से रफी से अलग रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि रफी बच्चे का संरक्षण चाहता था और रविवार देर रात नाजिर के घर पहुंचा।
प्राथमिकी के अनुसार, रात करीब 11 बजे रफी ने घर में कथित तौर पर जबरदस्ती घुसकर बुजुर्ग दंपति पर चाकू से हमला किया और अपने बेटे को भी घायल कर दिया।
पड़ोसियों ने सुल्फी को घायल बच्चे को अस्पताल ले जाते देखा, जिसके बाद यह घटना सामने आई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को मृत पाया।
ओट्टापलम पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलक्कड़ के पुलिस अधीक्षक अजित कुमार ने सोमवार को बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पारिवारिक विवाद के कारण हत्या की गई।
उन्होंने कहा कि बच्चे के संरक्षण को लेकर मामला अदालत में लंबित है और रफी और उसकी पत्नी अलग-अलग रह रहे हैं।
कुमार ने कहा, “आरोपी हमारी हिरासत में है। गिरफ्तारी और रिमांड की प्रक्रिया जारी है। मामले में जांच की जा रही है।”
उन्होंने कहा, “हमें पता चला है कि वह स्वापक ओषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम सहित कई मामलों में आरोपी है। रिकॉर्ड की जांच के बाद हम विवरण की पुष्टि करेंगे।”
कुमार ने कहा कि संदेह है कि रफी ने मादक पदार्थों का सेवन करने के बाद हमला किया। उन्होंने बताया कि इसकी पुष्टि के लिए रक्त की जांच की जाएगी।
भाषा यासिर खारी
खारी


Facebook


