चेतावनी के बाद भी नहीं माने… एक-एक कर नदी में समा गए एक ही परिवार के तीन लोग, सभी की मौत से पसरा मातम

कल्लार नदी में मंगलवार को एक सिविल पुलिस अधिकारी समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की डूबने से मौत हो गई, Kallar river

चेतावनी के बाद भी नहीं माने… एक-एक कर नदी में समा गए एक ही परिवार के तीन लोग, सभी की मौत से पसरा मातम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: October 4, 2022 10:02 pm IST

तिरुवनंतपुरम।  Kallar river :  यहां कल्लार नदी में मंगलवार को एक सिविल पुलिस अधिकारी समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि फिरोज मोन (31), उनके भाई अब्दुल (36) और उनकी बहन के बेटे सफन (16) ने अपने रिश्तेदार को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी। फिरोज मोन यहां पेरुरकडा में विशेष सशस्त्र पुलिस (एसएपी) कैंप से जुड़े अधिकारी थे।

यह भी पढ़ें : मिशन 2023 के पहले प्रदेश में भाजपा का मास्टर प्लान तैयार, बदले जाएंगे इन जिलों के जिला अध्यक्ष…देखें

 ⁠

स्थानीय लोगों ने उनकी एक रिश्तेदार लड़की को तो सुरक्षित बचा लिया, लेकिन बाकी तीनों की जान चली गई। पुलिस ने कहा, ”यह क्षेत्र पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए पूरी तरह से बंद है। हालांकि, इलाके में चेतावनी बोर्ड हैं, बावजूद इसके परिवार ने नदी में प्रवेश किया।”

यह भी पढ़ें : ALERT! कई बैंकों ने यूजर्स को दी चेतावनी कहा- हो जाएं अलर्ट, झटके में हो जाता है बैंक अकॉउंट खाली, बैंकिंग ऐप को टारगेट बना रहा ये खतरनाक वायरस

स्थानीय लोगों ने कहा, ”वे लोग यहां भोजन करने के लिए रुके और नदी को देख कर उसमें स्नान करने चले गए। क्षेत्र में नदी में प्रवेश नहीं करने के चेतावनी देने वाले साइनबोर्ड भी मौजूद हैं, लेकिन, फिर भी वे लोग नदी में गये। लड़की डूबने लगी तो उसे बचाने के लिये ये तीनों गए और इनकी डूबने से मौत हो गई।”

बुधवार को शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। बचाई गई लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में