केरल: कन्नूर में एक स्कूल के तीन छात्रों को जूनियर की रैगिंग लेने पर गिरफ्तार किया गया

केरल: कन्नूर में एक स्कूल के तीन छात्रों को जूनियर की रैगिंग लेने पर गिरफ्तार किया गया

केरल: कन्नूर में एक स्कूल के तीन छात्रों को जूनियर की रैगिंग लेने पर गिरफ्तार किया गया
Modified Date: February 15, 2025 / 11:51 am IST
Published Date: February 15, 2025 11:51 am IST

कन्नूर (केरल), 15 फरवरी (भाषा) केरल के एक सरकारी सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं के तीन छात्रों को रैगिंग के तहत एक जूनियर छात्र पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पांच छात्रों ने 12 फरवरी को वरिष्ठ छात्रों का सम्मान न करने और उनके ‘आदेशों’ का पालन न करने पर एक जूनियर छात्र पर कथित रूप से हमला किया था।

कोलावल्लूर पुलिस ने बताया कि पांच छात्रों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है और इनमें से तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस केरल रैगिंग निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

स्कूल में हुई इस घटना में 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय एक छात्र के हाथ में ‘फ्रैक्चर’ हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है।

स्कूल प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू किए जाने के बाद आरोपियों को निलंबित कर दिया गया।

यह मामला कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में एक जूनियर छात्र की रैगिंग करने के आरोप में पांच छात्रों की गिरफ्तारी के एक दिन बाद प्रकाश में आया।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में