केरल: काला जादूके तहत महिला को शराब और बीड़ी पीने पर मजबूर किया गया

केरल: काला जादूके तहत महिला को शराब और बीड़ी पीने पर मजबूर किया गया

केरल: काला जादूके तहत महिला को शराब और बीड़ी पीने पर मजबूर किया गया
Modified Date: November 8, 2025 / 07:49 pm IST
Published Date: November 8, 2025 7:49 pm IST

कोट्टयम (केरल), आठ नवंबर (भाषा) केरल के कोट्टयम जिले में एक युवती को काला जादू के नाम पर कथित तौर पर बीड़ी और शराब पीने के लिए भी मजबूर किया गया और उसे घंटों तक शारीरिक और मानसिक यातना दी गईं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला के साथी और परिवार ने पिछले हफ्ते एक तांत्रिक को कथित तौर पर ‘महिला के शरीर से भूत भगाने के लिए’ के लिए बुलाया गया। इस दौरान उन्होंने महिला को कई घंटों तक कठोर और यातनापूर्ण प्रक्रिया से गुजरने पर मजबूर किया गया।

महिला की मानसिक स्थिति बिगड़ने पर उसके पिता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को तांत्रिक शिवदास (54), महिला के साथी अखिल दास (26) और उसके पिता दास (54) को गिरफ्तार कर लिया गया।

शिकायत के अनुसार, अखिल दास की मां ने ही तांत्रिक को बुलाकर काला जादू करवाने की व्यवस्था की थी तथा उसने आरोप लगाया था कि महिला के शरीर में उसके मृत रिश्तेदारों की बुरी आत्माएं हैं।

महिला ने शनिवार को मीडिया को बताया, ‘काला जादू सुबह 11 बजे शुरू हुआ और रात तक चलता रहा। अंत में मैं बेहोश हो गई।’

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जादू टोना करने के दौरान उसे शराब पिलाई गई और उसे बीड़ी पीने तथा ‘पवित्र राख’ खाने के लिए मजबूर किया गया। महिला ने कहा कि जलने के जख्मों सहित अन्य प्रकार की शारीरिक यातनाएं भी दी गईं।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मुख्य आरोपी तांत्रिक अपना फोन बंद कर छुप गया था, जिसे तिरुवल्ला के मुथूर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले में सह-आरोपी यानि अखिल दास की मां अभी फरार है। गिरफ्तार किए गए लोगों को बाद में एक अदालत ने रिमांड पर ले लिया।

भाषा प्रचेता दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में