खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मौत

खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मौत

  •  
  • Publish Date - December 5, 2023 / 01:09 PM IST,
    Updated On - December 5, 2023 / 01:09 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) भारत के ‘सर्वाधिक वांछित’ अपराधियों में शामिल खालिस्तानी आतंकवादी और जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि खालिस्तानी अलगाववादी आंदोलन के पीछे 72 वर्षीय रोडे का दिमाग था। वह भिंडरावाले की मौत के बाद पाकिस्तान भाग गया था और लाहौर में बस गया था।

उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि उसकी मौत सोमवार को हुई।

रोडे ‘इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन’ का सरगना था।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश