भाजपा के इस CM को खालिस्तानी आतंकी की धमकी, कहा “ये लड़ाई केंद्र सरकार से, तुम बीच में ना आओं”

कथित रूप से धमकी दिए जाने के बाद असम पुलिस ने हर जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों और गुवाहाटी पुलिस आयुक्त को अलर्ट कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 10:16 PM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 10:16 PM IST

Khalistani terrorist threat to CM: खालिस्तानी अलगाववादियों की तरफ़ से एक बार फिर से देश के नेताओं को धमकी दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया हैं। हालाँकि खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अब तक जहाँ पंजाब सरकार और केन्द्र के नेताओ को धमकियां देते रहे थे तो वही इस बार उन्होंने असम राज्य के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता हेमंता बिस्वा सरमा को निशाने पर लिया हैं।

सुबह का भूला चीता ‘ओबान’ शाम को लौटा वापिस, ट्रेनर के साथ पीछे-पीछे पहुंचा कूनो के जंगल

खबरों के मुताबिक खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने असम के सीएम को लेकर कहा है कि वो बीच में ना आएं, क्योंकि उनकी लड़ाई सीधे केंद्र सरकार से हैं। बड़ी बात यह है कि गुरपरवंत सिंह पन्नू ये धमकी पत्रकारों को फोन के ज़रिए जारी की है। कहा जा रहा है कि धमकी में कहा गया है कि हम पुरे अमन तरीके से पंजाब को आज़ाद कराना चाहते हैं। ऐसे में असम सरकार उसके राज्य की जेलों में बंद 6 कैदियों को प्रताड़ित ना करे। अगर वो ऐसा करना जारी रखती है तो फिर इसके लिए हिमंत सरकार जिम्मेदार होगी।

हमेशा के लिए ख़त्म हुआ ‘राजद्रोह’ का कानून, अब यहाँ सरकार के खिलाफ बोलने पर नहीं होगी किसी को जेल

Khalistani terrorist threat to CM: कथित रूप से धमकी दिए जाने के बाद असम पुलिस ने हर जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों और गुवाहाटी पुलिस आयुक्त को अलर्ट कर दिया गया है। सीएम सरमा की सुरक्षा में तैनात जवानो को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश असम पीएचक्यू की तरफ से जारी किये गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जाँच में भी जुट गई हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक