Waqf Amendment Act: एक बार फिर टली वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अगले हफ्ते होगी अगली सुनवाई

Waqf Amendment Act: एक बार फिर टली वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अगले हफ्ते होगी अगली सुनवाई

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 03:48 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 03:48 PM IST

Bihar Voter List Revision/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुनवाई को 15 मई तक टाला।
  • सीजेआई खन्ना ने रिटायरमेंट से पहले मामले पर अंतिम आदेश सुरक्षित न रखने का निर्णय लिया।
  • अब यह मामला जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता में सुना जाएगा।

नई दिल्ली: Waqf Amendment Act सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई को अगले हफ्ते तक टाल दिया है। सोमवार को इस मामले पर सुनवाई शुरू होने वाली थी, लेकिन सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से यह आग्रह किया कि इसे अगले बुधवार तक स्थगित किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बात मानी और अब यह मामला गुरुवार, 15 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

Read More: #SarkaronIBC24: नक्सल ऑपरेशन पर सियासी पारा हाई, सरकार की मंशा पर सवाल क्यों खड़े कर रही कॉग्रेस? जानें 

Waqf Amendment Act इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ कर रही है। हालांकि, सोमवार को जब सुनवाई शुरू हुई, तो सीजेआई खन्ना ने कहा कि उन्होंने सरकार और याचिकाओं में दायर सभी दलीलें पढ़ ली हैं। अदालत का कहना था कि इस मुद्दे पर कुछ आंकड़े और रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल उठाए गए हैं।

Read More: Ashok Leyland Share Price: ब्रोकरेज की ताजा रिपोर्ट में मुनाफे के संकेत, यह स्टॉक दिला सकता है बड़ा फायदा – NSE: ASHOKLEY, BSE: 500477 

चूंकि सीजेआई खन्ना का रिटायरमेंट नजदीक है, उन्होंने फैसला किया कि वे इस मामले पर अंतिम आदेश या निर्णय सुरक्षित नहीं रखना चाहते। ऐसे में अब यह मामला अगले गुरुवार को सीजेआई बनने जा रहे जस्टिस बीआर गवई की पीठ द्वारा सुना जाएगा।

वक्फ संशोधन कानून 2025 क्या है?

वक्फ संशोधन कानून 2025 भारतीय वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़े कानून में संशोधन करने का प्रस्ताव है। इसका उद्देश्य वक्फ बोर्डों की कार्यप्रणाली में सुधार करना और संबंधित विवादों को सुलझाना है।

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुनवाई क्यों टाली?

सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के आग्रह पर वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुनवाई को अगले हफ्ते तक स्थगित किया है, ताकि मामले की पूरी सुनवाई की जा सके।

वक्फ संशोधन कानून 2025 से संबंधित याचिकाएं किसने दायर की थीं?

वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ विभिन्न पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की थीं, जिनमें वक्फ संपत्तियों की मालिकाना हक और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़े विवाद उठाए गए हैं।