प्रकाश उत्सव पर खांडू और मीन ने गुरु गोबिंद सिंह को श्रद्धांजलि दी

प्रकाश उत्सव पर खांडू और मीन ने गुरु गोबिंद सिंह को श्रद्धांजलि दी

प्रकाश उत्सव पर खांडू और मीन ने गुरु गोबिंद सिंह को श्रद्धांजलि दी
Modified Date: December 27, 2025 / 02:54 pm IST
Published Date: December 27, 2025 2:54 pm IST

ईटानगर, 27 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने शनिवार को ‘प्रकाश उत्सव’ के अवसर पर सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह को ‘‘साहस, करुणा और सर्वोच्च बलिदान का कालजयी प्रतीक’’ बताया।

गुरु गोबिंद सिंह को मानव इतिहास की एक महान विभूति बताते हुए मुख्यमंत्री खांडू ने कहा कि उनका जीवन आज भी मानवता के लिए पथ प्रदर्शन करने वाला प्रकाश पुंज बना हुआ है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर हम गहरी श्रद्धा और सम्मान प्रदर्शित करते हैं।’’

 ⁠

श्री गुरु गोबिंद सिंह का ‘प्रकाश उत्सव’ देशभर में पूरी भक्ति और श्रद्धाभाव से मनाया जाता है, जो सिखों के दसवें गुरु की जयंती पर मनाया जाता है।

खांडू ने कहा कि ‘‘साहस, करुणा और सर्वोच्च बलिदान’’ के प्रतीक गुरु गोबिंद सिंह की शिक्षाएं लोगों को सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने तथा प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा की रक्षा करने की प्रेरणा देती हैं।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘श्री गुरु गोबिंद सिंह का कालजयी दृष्टिकोण पीढ़ियों को सेवा, साहस और समाज के प्रति निःस्वार्थ समर्पण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।’’

उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने भी गुरु गोबिंद सिंह को नमन करते हुए उन्हें ‘‘दूरदर्शी संत-योद्धा’’ बताया, जिनका जीवन अद्वितीय साहस और करुणा का प्रतीक था।

मीन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘उन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सत्य, न्याय और धर्म के पक्ष में खड़े रहने का सच्चा अर्थ मानवता को दिखाया।’’

गुरु की शिक्षाओं की वर्तमान समय में प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए मीन ने कहा कि मानव गरिमा की रक्षा और निःस्वार्थ सेवा का उनका शाश्वत संदेश आज भी लोगों को साहस, एकता और सेवा के मार्ग पर चलने के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा देता है।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में