नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
चित्रदुर्ग जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर के बाद स्लीपर बस में आग लग गई जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। बस में 30 लोग सवार थे।
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “चित्रदुर्ग में बेंगलुरु-शिवमोग्गा राजमार्ग पर दुखद बस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ, जिसमें कई यात्रियों की जान चली गई। मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार और संबंधित अधिकारी पीड़ितों को राहत, चिकित्सा सहायता और त्वरित मुआवजा प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘हम प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देंगे।’
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश