खरगे ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले धनखड़ से मुलाकात की |

खरगे ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले धनखड़ से मुलाकात की

खरगे ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले धनखड़ से मुलाकात की

:   Modified Date:  March 12, 2023 / 08:17 PM IST, Published Date : March 12, 2023/8:17 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) कांग्रेस के अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने के बाद कहा कि विपक्षी दल बजट सत्र के दूसरे चरण में देश के समक्ष मौजूद हर ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं।

खरगे ने कहा कि विपक्ष सरकार को जवाबदेह बनाने में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है।

खरगे ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ से उपराष्ट्रपति निवास में मुलाकात की।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘संसद के आगामी सत्र से पहले भारत के उपराष्ट्रपति का सहयोग मांगने के लिए उनसे मुलाकात की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी दलों के रूप में हम सरकार को जवाबदेह बनाने में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहते हैं और देश के हर ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं।’’

गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी और उस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers