खट्टर ने हिसार में 57 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया |

खट्टर ने हिसार में 57 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

खट्टर ने हिसार में 57 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : May 28, 2022/10:48 pm IST

चंडीगढ़, 28 मई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार में लगभग 57 करोड़ रुपये की छह से अधिक परियोजनाओं का शनिवार को उद्घाटन या शिलान्यास किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, खट्टर ने राजस्व विभाग तथा नारनौंद उपमंडल के आवासीय क्वार्टर और बास में तहसील परिसर और खेड़ी चोपटा में एक महिला कॉलेज का उद्घाटन किया।

उन्होंने लोहारी और हिसार वाटर वर्क्स में बनने वाले 33 केवी सब-स्टेशन और आजाद नगर में जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी।

इससे पहले मुख्यमंत्री हिसार में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए।

खट्टर ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सफल रही।

बैठक में भाजपा के हरियाणा प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सभी सांसदों, विधायकों और पार्टी के 250 से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में आगामी नगर समिति और नगर परिषद चुनाव पर चर्चा की गयी।

आगामी राज्यसभा चुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले पर चर्चा के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड की जल्द बैठक होगी।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)