Khatu Shyam News :राजधानी में दीवार पर दिखी खाटू श्याम की प्रतिमा, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
Khatu Shyam Statue in Wall : जो लोग बाबा के दर्शन करने के लिए नहीं पहुंच सके खाटू श्याम उन्हें खुद आशीर्वाद देने पहुंच गए।
Khatu Shyam Statue in Wall
नई दिल्ली : Khatu Shyam Statue in Wall : भारत देश में भगवान् के प्रति लोगों की आस्था देखते ही बनती है। देश में बड़े ही भक्ति-भाव से 33 कोटि देवी-देवताओं की पूजा की जाती है, लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा यही कुछ हुआ देश की राजधानी दिल्ली की हर्ष विवार कालोनी में। इस कालोनी में हारे का सहारा, खाटू श्याम बाबा हमारा के नारे लग रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है आइए आपको बताते हैं।
राजधानी में हुआ चमत्कार
Khatu Shyam Statue in Wall : दरअसल, खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर उनके लाखो श्रद्धालु दर्शन करने के लिए उनके दरबार पहुंचे, लेकिन जो लोग बाबा के दर्शन करने के लिए नहीं पहुंच सके खाटू श्याम उन्हें खुद आशीर्वाद देने पहुंच गए। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि लोग दावा कर रहे हैं कि, दिल्ली के हर्ष विहार में एक गली की दीवार पर बाबा खाटू श्याम की कुदरती बनी प्रतिमा दिखी है।
वहीं दीवार पर बनी खाटू श्याम की प्रतिमा के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। बाबा के भक्तों को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो हजारों की संख्या में भक्त हर्ष विहार के C-ब्लॉक की गली नंबर 31 में पहुंचने शुरू हो गए हैं। भक्तों ने देखा की घर की दीवार पर एक प्रतिमा दिखाई दे रही है। लोगों का दावा है कि यह प्रतिमा खाटू श्याम बाबा की है। सिर पर मुकुट लगाए हुए बाबा का शीश बना हुआ है।
भक्तों ने कहा – यहीं बनना चाहिए मंदिर
Khatu Shyam Statue in Wall : भक्तों का कहना है कि अब यहां मंदिर बनना चाहिए। भक्तों ने प्रतिमा के नीचे पूजा का सारा सामान तक रख दिया है। बाबा का दरबार वहां बना दिया है। लोगों को प्रसाद भी बांटा जा रहा है। हर वक्त यहां बाबा खाटू श्याम का जयकारा सुनाई दे रहा है। भक्ती में कई लोग को भजन-कीर्तन भी कर रहे हैं।

Facebook



