KL Rahul's revelations
KL Rahul’s revelations: भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने 23 जनवरी को हिन्दु रीति-रिवाज से शादी रचा ली। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले अक्सर अथिया के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे केएल राहुल कई बड़े विवादों का भी हिस्सा रह चुके हैं। कभी अपने अफेयर्स को लेकर तो कभी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर, जिसके चलते उन्हें क्रिकेट बैन से लेकर कानूनी लड़ाई का भी सामना करना पड़ा है। आखिर किन-किन विवादों में रहा केएल राहुल का नाम आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में.
फिर हुआ Sex racket का पर्दाफाश, ग्राहकों को रशियन बताकर इन लड़कियों को परोसते थे पति-पत्नी
KL Rahul’s revelations: कॉफी विद करण के एक शो में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने महिलाओ के प्रति अपनी मानसिकता को दर्शाया था। इसके बाद क्रिकेट की दुनिया में दोनो खिलाड़ियों को लेकर भूचाल मच गया था। इसके बाद राहुल की हर जगह आलोचना की जा रही थी। उनके इस बेतूके बयान के बाद बीसीसीआई ने हार्दिक और राहुल पर 20-20 लाख का जुर्माना और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच का बैन भी लगाया था। कॉफी विद करण सीजन 6′ में पांड्या राहुल ने कहा था कि,
KL Rahul’s revelations: “मैं अपने पैरेंट्स से काफी खुला हुआ हूं और उन्हें मेरी हर गर्लफ्रेंड के बारे में पता होता है। शो में पांड्या ने कई महिलाओं के साथ घूमने की बात कही। यह पूछने पर कि क्लब में महिला का नाम नहीं पूछा तो पांड्या ने जवाब दिया, ‘मुझे महिलाओं को मूव करते देखना और उन्हें ऑब्जर्व करना पसंद है। मैं थोड़ा ब्लैक साइड से हूं इसलिए मुझे देखने की जरूरत है कि वह कैसे मूव कर रही हैं।”