Know how many people filed ITR on the last day, people stayed

जानिए आखिरी दिन कितने लोगों ने फाइल किया आईटीआर, देर रात तक सेंटर में डटे रहे लोग

Know how many people filed ITR on the last day, people stayed in the center till late night

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : August 1, 2022/10:20 am IST

दिल्ली: देश भर में आयकर रिटर्न भरने की आखरी तारीख 31 जुलाई तय की गई थी जिसे देखते हुए लोगों ने भारी तादात में आयकर रिटर्न जमा किया है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख के दिन रविवार रात 10 बजे तक करीब 63.47 लाख रिटर्न जमा किए गए थे। आयकर विभाग ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि इस साल 63,47,054 लाख रिटर्न जमा किए जा चुके हैं, जिनमें से 4,60,496 रिटर्न अंतिम एक घंटे में दाखिल किए गए। वहीं 30 जुलाई तक 5.10 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे। इस तरह अब तक 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न की कुल संख्या 5.73 करोड़ के पार पहुंच गई।

यह भी पढ़े: कुपोषण से मुक्ति के लिए एक्शन मोड पर सरकार, अब आंगनबाड़ी में बच्चों को कराया जाएगा बाल भोज

 
Flowers