Agneepath scheme: हंगामा है क्यों बरपा?… ‘अग्निपथ’ योजना जो शुरू हुई है… जानें अब तक किसने क्या कहा
Agneepath scheme : सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। देश के 13 राज्यों में हुई हिंसा के बाद...
'Agneepath Scheme'
Agneepath scheme : सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। देश के 13 राज्यों में हुई हिंसा के बाद कई रेलवे स्टेशनों को फूंका गया। कई ट्रेनों में आग लगाई गई। विरोध की आग बिहार से शुरू होकर, यूपी, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत देश के 13 से अधिक राज्यों में क्यों भड़की? आखिर देश क्यों जल रहा है? यहां तक की 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया गया है। आखिर इस योजना को लेकर देश की सियासत क्यों गरमाई हुई है? भारतीय रेलवे ने 800 से अधिक ट्रेनों को क्यों रद्द कर दिया ? देश की राजनीति क्यों गरमाई हुई है? युवा इतने आक्रोशित क्यों हैं? इस योजना में ऐसे क्या मापदंड हैं ? जिससे युवा घबराया हुआ है। आरोप तो ये भी है कि इस प्रदर्शन को कुछ कोचिंग संचालकों ने भड़काया है।
खैर… इस रिपोर्ट में हम ये जानेंगे कि इस योजना को लेकर सेना के अधिकारी, राजनीतिक जगत के मुख्य हस्तियों, समाजसेवियों, छात्रों और युवा जगत की क्या राय है। वे इस योजना पर क्या क्या कहते हैं…
यह भी पढ़ें : मजा नहीं आ रहा बॉस… लिखकर छोड़ दी नौकरी…. वायरल हुआ कर्मचारी का रेजिग्नेशन लेटर
सेना का क्या कहना है
- तीनों सेनाओं की ओर से ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातें कहीं गईं। इस दौरान पुरी ने कहा कि जिन लोगों ने विरोध-प्रदर्शनों में हिस्सा लिया, उन्हें अग्निपथ का हिस्सा बनने नहीं दिया जाएगा। युवाओं को एक हलफनामा देना होगा कि उसने किसी विरोध, प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया है। सेना, नौसेना और वायुसेना की ओर से भर्ती प्रक्रिया की टाइमलाइन पर भी जानकारी दी गई।
- अब सिर्फ अग्निपथ के जरिए भी तीनों सेनाओं में भर्ती होगी, रूटीन प्रक्रिया बंद हो जाएगी: ले. जनरल पुरी
- ले. जनरल अनिल पुरी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘बच्चे क्यों सड़क पर आए? उन्हें मेरे और आप जैसे लोगों ने भड़काया। 27 साल से ज्यादा उम्र वालों ने भड़काया।’
- ले. जनरल अनिल पुरी ने दो टूक कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना वापस नहीं होगी। अग्निपथ’ योजना के खिलाफ युवाओं को भड़काया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए इसके लिए कोचिंग संचालकों को जिम्मेदार बताया। पुरी ने कहा कि भर्ती में शामिल होने वाले हर अभ्यर्थी को यह एफिडेविट देना होगा कि उसने किसी प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया, कोई केस दर्ज नहीं हुआ। ये प्रावधान कर दिए गए हैं।
- पुरी ने युवाओं से कहा कि ‘जो भी युवा इधर-उधर घूम रहे हैं भटक रहे हैं वह अपना समय बर्बाद नहीं करें क्योंकि किसी के लिए भी फिजिकल टेस्ट पास करना उतना आसान नहीं होता है। उनसे गुजारिश है कि वह अपना पूरा ध्यान अगले महीनों में होने वाले टेस्ट पर लगाएं।’
- देश की सेवा में बलिदान देने वाले अग्निवीरों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी
- जनरल अनिल पुरी ने कहा, ‘ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट का नाम आपने आज सुना है… हम जब से खड़े हुए हैं, तब से यही कर रहे है। बस हम पैकेट की जगह बम लेकर चलते हैं।’ आज जवान को जो पे-अलाउंस मिल रहे हैं, अग्निवीर को उससे ज्यादा मिलेंगे।
- नौसेना की तरफ से वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पर ज्यादातर काम कर लिया गया है। एयरफोर्स की तरह हमारा रीक्रूटमेंट भी ऑनलाइन होता है। 21 नवंबर 2022 को पहला अग्निवीर चिल्का के बेसिक ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करना शुरू कर देगा।
- भारतीय वायुसेना की तरफ से एयर मार्शल एसके झा ने कहा कि IAF में 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन नोटिफिकेशन उस दिन जारी की जाएगी। एक महीने बाद, 24 जुलाई से फेज 1 एग्जाम की प्रक्रिया शुरू होगी। दिसंबर के अंत तक अग्निवीरों के पहले बैच को एनरोल कर लेंगे। 30 दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
Agneepath scheme : दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा, ‘हरिवंश राय जी की कविता का नाम इस स्कीम (अग्निपथ) को दिया गया जो इस देश के नवयुवकों को मार डालेगा। ये ऐसी स्कीम है जो सेना को खत्म कर देगी। लोकतांत्रिक तरीके से, शांतिपूर्वक तरीके से इस सरकार को खत्म कीजिए।’
- जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ‘कोविड के बहाने से आपने(सरकार) 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी। 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। आप सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे।’
ओवैसी भी केंद्र सरकार पर बरसे
अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘मोदी सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। 4 साल के लिए क्या सिखेगा कोई? आप झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री से कहूंगा खिलवाड़ मत करिए। आप ने नोटबंदी की, 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई। आप ने रातों-रात गलत लॉकडाउन किया, लाखों लोग परेशान हो गए। आज आप नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।’
‘अग्निपथ’ योजना पसंद नहीं तो सशस्त्र बलों में शामिल न हों : जनरल वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री एवं सेना के पूर्व प्रमुख जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने प्रदर्शनकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि अगर उन्हें सशस्त्र बलों में भर्ती की नई नीति पसंद नहीं है तो वे सशस्त्र बलों में शामिल न हों और इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है। भारतीय सेना जबरदस्ती सैनिकों की भर्ती नहीं करती है और इच्छुक आकांक्षी अपनी मर्जी से इसमें शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सेना में शामिल होना स्वैच्छिक है और यह कोई मजबूरी नहीं है. अगर कोई आकांक्षी शामिल होना चाहता है, तो वह अपनी इच्छा के अनुसार शामिल हो सकता है, हम सैनिकों की जबरदस्ती भर्ती नहीं करते हैं. लेकिन अगर आपको यह भर्ती योजना (अग्निपथ) पसंद नहीं है तो इसमें (शामिल होने) के लिए नहीं आएं. आपको आने के लिए कौन कह रहा है?”
युवाओं के मन में काफी शंकाएं : तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर कहा है कि योजना को लेकर युवाओं के मन में काफी शंकाएं हैं और इसे वापस लिया जाना चाहिए। सवाल किया कि क्या यह शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा जैसी योजना है या फिर इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कोई ”गुप्त एजेंडा” है। यादव ने युवाओं से योजना के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की है।
सरकार हठ न दिखाए: सचिन पायलट
कांग्रेस ने नेता सचिन पायलट ने कहा कि ‘‘इसका विपक्ष से कोई लेना-देना नहीं है। यह युवा लोगों की असल शिकायत है। सरकार को उनकी आवाज सुननी चाहिए और निर्णय लेने तथा समीक्षा एवं संशोधन करने में हठ नहीं दिखाना चाहिए। फिलहाल सरकार को इसे (अग्निपथ योजना) वापस ले लेना चाहिए।’’ आगे कहा कि केंद्र सरकार से ‘हठ’ न दिखाने और नयी सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ को व्यापक विचार-विमर्श के लिए तत्काल वापस लेने की अपील की।

Facebook



