कोडनाड लूट-हत्या से जुड़ा मामला सीबी-सीआईडी को सौंपा गया

कोडनाड लूट-हत्या से जुड़ा मामला सीबी-सीआईडी को सौंपा गया

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 07:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

चेन्नई, 30 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु में कोडनाड लूट और हत्या से जुड़े मामले को अपराध शाखा-सीआईडी को सौंपा दिया गया है ताकि इसमें तेजी लाई जा सके।

तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सी एस बाबू ने शुक्रवार को मामले को सीबी-सीआईडी के पास स्थानांतरित करने का आदेश दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के कोडनाड चाय एस्टेट में वर्ष 2017 में चोरी की गई थी और एक सुरक्षा गार्ड ओम प्रकाश मृत पाया गया था। ओम प्रकाश का सहयोगी कृष्ण बहादुर भी घायल हो गया था।

पुलिस ने कहा कि इस लूट सह हत्या के मामले में 11 व्यक्ति शामिल थे। इस मामले के दो संदिग्ध आरोपियों कनगराज और सयान की लूट की घटना के सप्ताहभर के अंदर अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। कनगराज जयललिता का चालक भी रह चुका है।

बताया जा रहा है कि लुटेरे दस्तावेज भी चुरा ले गये। इस मामले के एक आरोपी मनोज ने मद्रास उच्च न्यायालय में गुहार लगाकर तेज सुनवाई का अनुरोध किया है।

पुलिस ने कहा कि 23 अप्रैल को घटना के बाद कथित पर छह लोग गुडालुर के रास्ते केरल भाग गये।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश