World Cup 2023 : टीम इंडिया को कोहली ने दिलाई विराट जीत, सचिन को पछाड़कर लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अब जल्द ही बनेगा ये ऐतिहासिक Record

World Cup 2023 : टीम इंडिया को कोहली ने दिलाई विराट जीत, सचिन को पछाड़कर लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अब जल्द ही बनेगा ये ऐतिहासिक Record

  •  
  • Publish Date - October 20, 2023 / 11:27 AM IST,
    Updated On - October 20, 2023 / 12:56 PM IST

World Cup 2023 : बीते 5 अक्टूबर से वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप पूरे विश्व में खेला जा रहा है,गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के 2023 विश्व कप मैच के दौरान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2023 विश्व कप मैच के दौरान वनडे में अपना 48वां शतक लगाकर एक बार फिर अपनी अपार शक्ति का प्रदर्शन किया। जैसा कि भारत टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत की ओर अग्रसर है, कोई भी कोहली की मानसिकता में बदलाव महसूस कर सकता है, क्योंकि उन्होंने उस जादुई तीन-आंकड़े के निशान पर अपनी नजरें जमा रखी हैं। आख़िरकार, खेल के 13वें ओवर में क्रीज़ पर आने के बाद से कोहली ने अपनी पारी को लगभग पूर्णता तक पहुँचा दिया था – जैसा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में किया है।

World Cup 2023 : चूंकि भारत को जीत के लिए केवल 19 रनों की आवश्यकता थी और कोहली को अपने शतक तक पहुंचने के लिए बिल्कुल इतने ही रनों की आवश्यकता थी, मैच के अंतिम कुछ ओवरों में, कोहली ने बार-बार एकल से इनकार किया और नॉन-स्ट्राइकर केएल राहुल, विराट के साथ समान रूप से सहयोगी थे। मैच को लेकर कोहली का अप्रोच पहले से जादा एग्रेसिव दिखा, उन्होंने बाउंड्री ढूंढने पर ध्यान केंद्रित किया और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए विकेटों के बीच दौड़ पर कम भरोसा किया।

World Cup 2023 : अंतिम ओवर के दौरान, कोहली ने इतनी तेज़ से दो रन बनाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया – जो उनकी अविश्वसनीय फिटनेस और डिटरमिनेशन का नतीजा है। शतक के लिए कोहली की लगातार कोशिश बेहद नाटकीय अंदाज़ में ख़त्म हुई। जब जीत के लिए सिर्फ दो रन और शतक के लिए तीन रन की जरूरत थी, तब कोहली ने नसुम अहमद के खिलाफ सनसनीखेज छक्का लगाया, जिससे न केवल भारत को शानदार जीत मिली, बल्कि पुणे में शानदार तीन अंकों के आंकड़े तक भी पहुंच गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें