Kolkata Durga Puja 2023: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरु, प्रतिमाओं की लगाई जाएगी थीम प्रदर्शनी
Kolkata Durga Puja 2023: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है अब तैयारियां शुरू हो चुकी हैं
Kolkata Durga Puja 2023: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। अक्टूबर में शुरू हो रहे दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पूजा का आयोजन करने वाली संसथानों ने चार महीने पहले ही कारीगरों को मूर्तियां, पंडाल बनाने और रोशनी की व्यवस्था का जिम्मा सौंप दिया था। हर बार की तरह इस बार भी मूर्तियों के साथ पंडाल थीम पर आधारित रहेंगे। दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव है और इसको UNESCO से भी मान्यता प्राप्त है। इसी के तहत इस बार दुर्गापूजा के बाद अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में बेहतरीन दुर्गा प्रतिमाओं और पूजा थीम की प्रदर्शनी लगाई जाएगी
Kolkata Durga Puja 2023: आपको बता दें कि यूनेस्को की ओर से 24 ऐसी दुर्गा पूजा समितियों का चुनाव किया गया है जो हर साल पूजा का शानदार आयोजन करती हैं। पूजा के दौरान पंडाल, मूर्तियां और समग्र सजावट की अनोखी चित्रात्मक प्रदर्शनी लगाई जाएगी जो इन समितियां की ओर से आयोजित होगी। यह 20 से 24 अक्टूबर के बीच कोलकाता के टाउन हॉल में आयोजित होगी।
यह भी पढ़े- HC on Temple Politics: ‘राजनीतिक पैंतरेबाज़ी के लिए नहीं मंदिर परिसर’, HC ने याचिका खारिज कर लगाई फटकार

Facebook



