कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड पर रविवार से कम रहेगी ट्रेन की आवाजाही
कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड पर रविवार से कम रहेगी ट्रेन की आवाजाही
कोलकाता, सात सितंबर (भाषा) कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड पर आपातकालीन रखरखाव कार्य के कारण रविवार से अगली सूचना तक गैर-व्यस्त घंटों के दौरान कम ट्रेन का संचालन होगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
मेट्रो रेल कोलकाता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुनर्निर्धारित समय सारणी के अनुसार, सप्ताहांत को छोड़कर अन्य दिनों सुबह सात से सुबह नौ बजे तक, सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक और रात आठ बजे से रात 9:55 बजे तक मेट्रो ट्रेन की आवाजाही कम रहेगी।
मेट्रो के अधिकारियों ने “आपातकालीन रखरखाव कार्य” के बारे में जानकारी नहीं दी।
इस खंड का एक हिस्सा गंगा के नीचे से गुजरता है, जहां इस साल मार्च के मध्य में ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है।
हर स्टेशन पर हर ट्रेन का रुकने का समय पहले की तरह 30 सेकेंड ही रहेगा।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश

Facebook



