कोलकाता: पुलिस ने फर्जी दो ‘कॉल सेंटर’ का भंडाफोड़ किया, 16 लोग गिरफ्तार

कोलकाता: पुलिस ने फर्जी दो ‘कॉल सेंटर’ का भंडाफोड़ किया, 16 लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 10:54 AM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 10:54 AM IST

कोलकाता, 24 अप्रैल (भाषा) कोलकाता में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार कर कथित रूप से विदेशी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी दो ‘कॉल सेंटर’ का भंडाफोड़ किया है। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात सेलिमपुर और बेहाला में दो अवैध ‘कॉल सेंटर’ पर छापेमारी की गई, और वहां से कई मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, हेडफोन और दस्तावेज जब्त किए गए। वहां से 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

उन्होंने कहा कि तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के नाम पर इन ‘कॉल सेंटर’ द्वारा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों के लोगों को ठगा जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि आधिकारिक शिकायतों के आधार पर जांच के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।

कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग के अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या इनका राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से कोई संबंध है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा