कोलकाता पुलिस ने पैगंबर विवाद को लेकर नुपुर शर्मा को किया तलब

कोलकाता पुलिस ने पैगंबर विवाद को लेकर नुपुर शर्मा को किया तलब

  •  
  • Publish Date - June 13, 2022 / 03:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

कोलकाता, 13 जून (भाषा) कोलकाता पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा गया है।

टेलीविजन पर एक बहस कार्यक्रम के दौरान की गई शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये।

तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहैल ने भी शर्मा की टिप्पणी को लेकर कोंटाई पुलिस थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप