मेघालय में नई सरकार का गठन, कोनराड संगमा ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, ये दो विधायक बने डिप्टी सीएम

कोनराड संगमा ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ : Konrad Sangma takes oath as Chief Minister of Meghalaya for second time

मेघालय में नई सरकार का गठन, कोनराड संगमा ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, ये दो विधायक बने डिप्टी सीएम

Konrad Sangma takes oath as Chief Minister

Modified Date: March 7, 2023 / 12:30 pm IST
Published Date: March 7, 2023 12:30 pm IST

Konrad Sangma takes oath as Chief Minister  मेघालय में विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो गया है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) विधानसभा चुनाव में 26 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। दो नवनिर्विाचित विधायकों ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। इसके अलावा कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली।

Read More : गांजा पीकर बच्चों को कहानी सुनाती है मां, गिनाती है गंजेड़ी होने के सौ फायदे! आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

इन नेताओं ने ली मंत्रीपद की शपथ

Konrad Sangma takes oath as Chief Minister  कोनराड संगमा की नई सरकार में रक्कम विधायक ए संगमा, विलियमनगर के विधायक एमएन मारक, फुलबाड़ी से विधायक एटी मंडल, ईस्ट शिलॉन्ग की विधायक एम अंपारीन लिंगदोह, एलेक्जेंडर लालू हेक, पॉल लिंगदोह और कॉमिंगोन यंबोन को मंत्री बनाया गया है। अबू ताहिर मंडल, किरमेन शिला, शकलिआर वर्जरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।

 ⁠

Read More : युजवेंद्र चहल मैदान में खेल रहे थे मैच, पत्नी धनश्री वर्मा किसी और प्लेयर के साथ होटल में…, शादी के बाद अफेयर की हो रही चर्चा

पीएम मोदी-जेपी नड्डा सहित ये दिग्गज नेता रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिलॉन्ग पहुंचे और संगमा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। गौरतलब है कि बीजेपी ने पांच साल तक एनपीपी के साथ सरकार चलाने के बाद चुनाव से ठीक पहले अकेले मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया था।

Read More : होली के दिन बंद रहेंगी इन जिलों में शराब दुकानें, कलेक्टर ने दिए निर्देश

60 सीटों वाली मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली थी। चुनाव परिणाम में पूर्ण बहुमत के आंकड़े से थोड़ा सा पीछे रह गई एनपीपी के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा था।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।