Kothur Manjunath on Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बस एक दिखावा…तीन-चार विमान ऊपर से भेजे और वापस बुला लिए…कुछ हुआ ही नहीं, कांग्रेस नेता ने फिर सेना की कार्रवाई पर उठाए सवाल

Kothur Manjunath on Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' बस एक दिखावा...तीन-चार विमान ऊपर से भेजे और वापस बुला लिए...कुछ हुआ ही नहीं, कांग्रेस नेता ने फिर सेना की कार्रवाई पर उठाए सवाल

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 02:28 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 02:28 PM IST

Kothur Manjunath on Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' बस एक दिखावा...तीन-चार विमान ऊपर से भेजे और वापस बुला लिए...कुछ हुआ ही नहीं / Image Source: Facebook

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को बताया दिखावा
  • हमले में मारे गए आतंकियों की पहचान पर उठाया सवाल
  • सरकार के दावों को बताया खुफिया तंत्र की विफलता

बेंगलुरु: Kothur Manjunath on Operation Sindoor  पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सियासी गलियारों में बहस का दौर लगातार जारी है। हालांकि तनाव के दौर में पक्ष और विपक्ष के एक दूसरे के साथ खड़े रहे, लेकिन अब कांग्रेस नेता ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दरअसल कर्नाटक के कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि एक बार फिर राजनीति गरमा गई है।

Read More: Bareilly Husband Wife Video Viral: पहले पत्नी को छत पर उल्टा लटकाया, फिर पीटने लगा बेरहमी से, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल

Kothur Manjunath on Operation Sindoor  कांग्रेस नेता मंजुनाथ ने तल्ख अंदाज में कहा, ‘कुछ हुआ ही नहीं। बस दिखावे के लिए तीन-चार विमान ऊपर से भेजे और वापस बुला लिए। क्या इससे पहलगाम में मारे गए 26-28 लोगों को इंसाफ मिलेगा? क्या उन महिलाओं का दुख इस तरह कम होगा? क्या यही तरीका है उनका सम्मान करने का?’

बता दें कि मंजुनाथ ने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए हमले के जिम्मेदार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि पर भी संदेह जताया। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा, ‘क्या पक्के तौर पर पता है कि 100 आतंकवादी मारे गए? उनकी पहचान क्या है? क्या वे वही आतंकी थे जिन्होंने 22 अप्रैल को बाईसारन घाटी में हमला किया था?’

Read More: Lucknow News: लखनऊ में जन्मी अद्भुत बच्ची… सिर में जटा और अर्धनारीश्वर अवतार का दावा, आधे घंटे बाद दुःखद मौत

उन्होंने कहा, ‘क्या यह पुष्टि हुई कि 100 आतंकवादी मारे गए? वे आतंकवादी कौन थे जो हमारी सीमा में घुसे? उनकी पहचान क्या है? सीमा पर सुरक्षा क्यों नहीं थी? वे कैसे भाग निकले? हमें आतंकवाद की जड़, शाखाओं और तनों को पहचानकर खत्म करना चाहिए।’ उन्होंने इसे खुफिया तंत्र की पूर्ण विफलता करार दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि यह एक बड़ी खुफिया चूक (Intelligence Failure) थी और जब तक आतंकवाद की जड़ों को नष्ट नहीं किया जाता, समाधान संभव नहीं है। मंजुनाथ ने नागरिकों के खिलाफ किसी भी तरह के युद्ध का विरोध करते हुए कहा, ‘हम कर्नाटक, पाकिस्तान, चीन या बांग्लादेश, कहीं भी नागरिकों के खिलाफ युद्ध के खिलाफ हैं। क्या आप जानते हैं कि उन महिलाओं के सामने उनके पतियों को कैसे मारा गया? यह कार्रवाई उनका दुख नहीं मिटा सकती यह समाधान नहीं है।’

Read More: Samvida Employee regularization News: संविदा कर्मियों की खुलने वाली है किस्मत!.. कैबिनेट बैठक में लाया जा रहा नियमितीकरण का प्रस्ताव! होंगे परमानेंट!

दूसरी ओर भारत सरकार की ओर से 7 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी मीडिया को दी थी। सरकार की ओर से कहा गया था कि पाकिस्तान में 9 बड़े आतंकी लॉन्चपैड तबाह किए गए और करीब 100 आतंकियों को मार गिराया गया। लेकिन विपक्ष और अब कांग्रेस विधायक मंजुनाथ इस दावे को संदेह की नजर से देख रहे हैं।

'ऑपरेशन सिंदूर' क्या है और इसमें क्या हुआ था?

परेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में 9 आतंकी लॉन्चपैड तबाह करने और करीब 100 आतंकियों को मार गिराने की कार्रवाई थी, जिसकी जानकारी 7 मई को सरकार ने दी थी।

'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कांग्रेस नेता कोथुर मंजुनाथ ने क्या कहा?

उन्होंने इसे दिखावा बताया और कहा कि बस कुछ विमान उड़ाए गए और वापस बुला लिए गए, इससे कोई ठोस परिणाम नहीं निकला।

क्या 'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए आतंकियों की पुष्टि हुई है?

सरकार ने दावा किया है कि करीब 100 आतंकी मारे गए हैं, लेकिन विपक्षी नेता जैसे कि मंजुनाथ इसकी पुष्टि और पहचान पर सवाल उठा रहे हैं।

'ऑपरेशन सिंदूर' पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?

विपक्ष का कहना है कि सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है और आतंकियों की पहचान, लॉन्चपैड की पुष्टि या ठोस सबूत सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

'ऑपरेशन सिंदूर' के विरोध में कांग्रेस विधायक का बयान कितना गंभीर है?

मंजुनाथ का बयान संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि यह सीधे सेना की कार्रवाई और सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है, जिससे सियासी हलकों में बहस तेज हो गई है।