कोविड-19 टीकाकरण:केरल में दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास सफलतापूर्वक आयोजित किया गया

कोविड-19 टीकाकरण:केरल में दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास सफलतापूर्वक आयोजित किया गया

  •  
  • Publish Date - January 8, 2021 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

तिरुवनंतपुरम, आठ जनवरी (भाषा) केरल के 46 केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास का दूसरा चरण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया और स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने घोषणा की कि राज्य टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मंत्री ने पूर्वाभ्यास में हिस्सा लेने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

मंत्री के हवाले से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीकाकरण के क्षेत्र में केरल के पास अनुभव का खजाना है जिसके कारण जब भी राज्य में टीका आता है, उसे तेजी से वितरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए भंडारण सुविधाएं भी विभिन्न स्थानों पर तैयार हो रही हैं।

भाषा शुभांशि उमा

उमा