गौतम बुद्ध नगर में 31 केंद्रों के 60 बूथों पर स्वास्थ्यकर्मियों को लगे कोविड-19 के टीके

गौतम बुद्ध नगर में 31 केंद्रों के 60 बूथों पर स्वास्थ्यकर्मियों को लगे कोविड-19 के टीके

गौतम बुद्ध नगर में 31 केंद्रों के 60 बूथों पर स्वास्थ्यकर्मियों को लगे कोविड-19 के टीके
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: February 4, 2021 11:30 am IST

नोएडा, चार फरवरी (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर में बृहस्पतिवार को जिले के 31 केंद्रों के 60 बूथों पर लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को टीकाकरण के पहले चरण का समापन होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह से 31 केंद्रों के बने 60 बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर 6,977 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने का लक्ष्य है। पहले चरण के टीकाकरण का समापन शुक्रवार को होगा।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में पुलिस, प्रशासन, पंचायती राज समेत अन्य विभाग के कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। पांच फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे चरण में कोविन पोर्टल पर पंजीकृत कुल कर्मियों में से 10 फीसदी को टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शासन ने इसके लिए 15 बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक बूथ पर 125 कर्मियों को टीका लगेंगे।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 16 जनवरी को टीके की पहली खुराक लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को 15 फरवरी को दूसरी खुराक दी जाएगी।

भाषा स्नेहा

स्नेहा


लेखक के बारे में