कृष्ण जन्मभूमि मामले में नहीं हो सकी सुनवाई
कृष्ण जन्मभूमि मामले में नहीं हो सकी सुनवाई
प्रयागराज, छह नवंबर (भाषा) मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद के मामले में पीठ की अनुपस्थिति की वजह से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी।
इससे पूर्व, इस मामले में न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन की अदालत सुनवाई कर रही थी, लेकिन चूंकि जैन हाल ही में सेवानिवृत्त हो चुके हैं, इसलिए मुख्य न्यायाधीश की अदालत ने इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा को सौंपी है।
बुधवार को इस मामले में दोपहर दो बजे सुनवाई होनी थी, लेकिन चूंकि दोपहर भोजनावकाश के बाद पीठ उपलब्ध नहीं थी, इसलिए सुनवाई नहीं की जा सकी।
भाषा राजेंद्र
जोहेब
जोहेब

Facebook



