भारत-नेपाल सीमा पर निर्माणाधीन पुल में काम कर रहा मजदूर लधिया नदी में बहा

भारत-नेपाल सीमा पर निर्माणाधीन पुल में काम कर रहा मजदूर लधिया नदी में बहा

भारत-नेपाल सीमा पर निर्माणाधीन पुल में काम कर रहा मजदूर लधिया नदी में बहा
Modified Date: May 25, 2025 / 10:52 pm IST
Published Date: May 25, 2025 10:52 pm IST

चंपावत (उत्तराखंड), 25 मई (भाषा) उत्तराखंड के चंपावत जिले में भारत-नेपाल सीमा पर निर्माणाधीन पुल में काम कर रहा एक मजदूर रविवार को उफनती लधिया नदी में बह गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चंपावत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय गणपति ने बताया कि दुर्घटना दोपहर को टनकपुर-जौलजीवी मार्ग के चूका में हुई जब पुल निर्माण में लगे दो मजदूर खाना खाने के लिए अपने टिन शेड की ओर जा रहे थे और अचानक वे लधिया नदी के बहाव में बहने लगे।

उन्होंने बताया कि इनमें से एक पश्चिम बंगाल के कोलकाता का रहने वाला रॉकी मंडल (18) तो नदी में दो सौ मीटर बहने के बाद सुरक्षित किनारे आ गया लेकिन दूसरे मजदूर आमिर चांद (55) का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। चांद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है।

 ⁠

चंपावत के ठुलीगाढ़ क्षेत्र के थाना प्रभारी राकेश कठायत के नेतृत्व में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की टीम गोताखोरों के साथ तलाशी में देर शाम तक जुटी रही। उन्होंने बताया कि सोमवार को फिर तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा।

भाषा सं दीप्ति आशीष

आशीष


लेखक के बारे में