सेना के बेस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी

सेना के बेस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी

सेना के बेस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: May 4, 2021 1:17 pm IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) दिल्ली में भारतीय सेना के बेस अस्पताल को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सेना के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा आपूर्ति में कमी करने के बाद इस तरह की स्थिति पैदा हुई है।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि हालांकि तुरंत ऑक्सीजन की कमी नहीं है लेकिन रोजाना के कोटे में कमी से कोविड-19 रोगियों के इलाज में गंभीर परेशानियां आ सकती हैं।

बेस अस्पताल में 450 बिस्तरों की क्षमता है जिसे कुछ दिन पहले कोविड-19 केंद्र में बदला गया है।

 ⁠

सूत्रों ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के मुद्दे को रक्षा मंत्रालय में संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है और आपूर्ति बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

एक सूत्र ने बताया कि अस्पताल को पहले जितनी आपूर्ति मिल रही थी, उसका लगभग 50 फीसदी कम कर दिया गया है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘घबराने की बात नहीं है क्योंकि अस्पताल ऑक्सीजन आपूर्ति की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहा है।’’

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में