लद्दाख : नाबालिग लड़की का ‘अपहरण’ कर श्रीनगर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार
लद्दाख : नाबालिग लड़की का ‘अपहरण’ कर श्रीनगर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार
लेह, 31 दिसंबर (भाषा) लद्दाख की एक नाबालिग लड़की का ‘अपहरण’ कर श्रीनगर ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस बीच, लेह शहर इस घटना के विरोध में बंद रहा और लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि नाबालिग लड़की को कथित तौर पर करगिल का एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर श्रीनगर ले गया था। हालांकि लड़की 29 दिसंबर को लेह लौट आई, जिसके बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग के लापता होने की शिकायत 28 दिसंबर को खाल्त्से पुलिस थाना में दर्ज कराई गई, जिसके बाद अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और लड़की और कथित अपहरणकर्ता का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला एक व्यक्तिगत आपराधिक कृत्य है और इसे कोई सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।
अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरें प्रसारित करने और घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में संलिप्त लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी बीच, लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन (एलबीए) के आह्वान पर नाबालिग लड़की के अपहरण के विरोध में बुधवार को लेह शहर में बंद का आयोजन किया गया।
एलबीए नेतृत्व ने नाबालिग का तुरंत पता लगाने और उसे सुरक्षित रूप से उसके परिवार को सौंपने के लिए पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही मामले की पूरी जांच करने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की अपनी मांग दोहराई।
एलबीए ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए धर्मांतरण रोधी कानून लागू करने की मांग की।
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook



