Lakhimpur Flood: बाढ़ का कहर… भारी बारिश से टापू में तब्दील हुए गांव, जान बचाने घर की छत पर बिताई रात
Lakhimpur Flood: बाढ़ का कहर... भारी बारिश से टापू में तब्दील हुए गांव, जान बचाने घर की छत पर बिताई रात
Lakhimpur Flood
उत्तर प्रदेश। Lakhimpur Flood: उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में पिछले कई दिनों से रुक- रुक कर हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा, राप्ती, घाघरा और शारदा समेत अनेक नदियां उफान पर हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षाजनित हादसों में सात लोगों की मौत हो गई है। राहत आयुक्त कार्यालय से मंगलवार शाम मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश की विभिन्न नदियां उफान पर हैं। गंगा नदी कछलाब्रिज में, राप्ती नदी बलरामपुर में, शारदा नदी पलियाकलां और शारदानगर में, बूढ़ी राप्ती नदी ककरही में, क्वानो नदी चंद्रदीपघाट में, घाघरा नदी एल्गिनब्रिज में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने, आकाशीय बिजली और सर्पदंश जैसे वर्षाजनित हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। पीलीभीत और श्रावस्ती में दो-दो तथा बलरामपुर, कन्नौज और प्रतापगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। हालात ये हो गई हैं कि लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों की छत का सहारा ले रहे हैं।
Lakhimpur Flood: बताया गया कि लगातार जल स्तर के बढ़ने के चलते शारदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बहने लगी है। भारत से नेपाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर पलिया कस्बे के करीब सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है। ऐसे में दो दिनों के लिए तक भारत से नेपाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है और रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है। कई खेतों और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है।
#WATCH लखीमपुर खीरी (यूपी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/YAGSG71Lqe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024

Facebook



