Anti-Naxal Operation
This browser does not support the video element.
Anti-Naxal Operation: कांकेर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों जवानों द्वारा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार एक के बाद एक मुठभेड़ में नक्सलियों को ढेर किया जा रहा है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जवान उफनती नदी पार कर ऑपरेशन कर रहे हैं।
जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे जवान
बता दें कि ये वीडियो कल बिनागुंडा में हुई मुठभेड़ के बाद का बताया जा रहा है। नक्सल ऑपरेशन के दौरान जब जवानों को पीने का पानी नहीं मिला तो उन्होंने बारिश का पानी पीकर प्यास बुझाई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि बीते मंगलवार को कांकेर के छोटेबेठिया के जंगलों में एक बार नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई।
8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर
बास्तर फाइटर्स और बीएसएफ के जवान रुटीन सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे। सर्चिंग के दौरान जब फोर्स छोटे बेठिया के जंगलों से होते हुए बिनगुंडा गांव पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी। पहले से सतर्क जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक महिला नक्सली को मार गिराया। मारी गई महिला नक्सली पीएलजीए की सदस्य थी, जिसपर सरकार ने 8 लाख का इनाम रखा था।