लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से करायी जाए: पायलट |

लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से करायी जाए: पायलट

लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से करायी जाए: पायलट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : October 5, 2021/8:06 pm IST

जयपुर, पांच अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की जांच उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मंगलवार को मांग की।

पायलट ने टौंक के अपने दौरे के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘जांच उच्चतम न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा की जानी चाहिए क्योंकि लोगों को राज्य की जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं है कि उन्हें इस मामले में न्याय मिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में जो हुआ वह दिल दहला देने वाला था। पायलट ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिये जाने की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि ‘‘यह कांग्रेस के बारे में नहीं बल्कि लोकतंत्र और किसानो के बारे में है।’’

पायलट ने लंबाकला गांव का दौरा किया जहां उन्होंने ‘प्रशासन गांवों के संग’ के तहत एक शिविर में भाग लिया और लोगों को पट्टे वितरित किये। उसके बाद पायलट गेंडिया गांव गये जहां उन्होंने खुले में चारपाई पर बैठकर किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।

भाषा कुंज कुंज बिहारी अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers