रांची, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें पांच दिन की पैरोल मिल गयी है। अब वे अपने बेटे की शादी में शामिल हो सकते हैं।खबर मिली है कि रांची के एसएसपी और राज्य के महाधिवक्ता ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया है.और इसके साथ ही रिम्स के डाक्टरों ने भी उन्हें उन्हें यात्रा के लिए फिट घोषित कर दिया है।इसलिए अब लालू अपने बेटे की शादी में जाने की फूल तैयारी में है और वो आज शाम 5:55 की फ्लाइट से पटना के लिए रवाना होंगे.
Former #Bihar CM Lalu Prasad Yadav granted parole of five days for son Tej Pratap Yadav’s wedding; he is currently admitted in Rajendra Institute of Medical Sciences in Ranchi (File pic) pic.twitter.com/V3aicHrxWO
— ANI (@ANI) May 9, 2018
ये भी पढ़े – एक कुली जिसने बिना किताब और नोट्स के पास की सिविल सर्विस परीक्षा
ज्ञात हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल हाेने के लिए पेरोल मांगा था. मंगलवार को जेल मुख्यालय ने पेरोल देने के लिए महाधिवक्ता से कानूनी राय मांगी थी.
इस संबंध में जेल प्रशासन ने महाधिवक्ता के पास आवेदन भेजा. लालू प्रसाद ने नौ से 13 मई तक पेरोल मांगी है, ताकि वे बेटे की शादी में शामिल हो सकें.ज्ञात हो कि 12 मई को पटना में तेजप्रताप की शादी बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होनी है.
वेब डेस्क IBC24