हरियाणा के पलवल के रहने वाले थे पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद लांस नायक

हरियाणा के पलवल के रहने वाले थे पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद लांस नायक

हरियाणा के पलवल के रहने वाले थे पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद लांस नायक
Modified Date: May 8, 2025 / 04:13 pm IST
Published Date: May 8, 2025 4:13 pm IST

चंडीगढ़, आठ मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए 13 लोगों में शामिल ‘5-फील्ड रेजिमेंट’ के लांस नायक दिनेश कुमार हरियाणा के रहने वाले थे और उनके दो छोटे भाई भी सशस्त्र बलों में सेवारत हैं।

दिनेश (32) पलवल जिले के एक गांव के रहने वाले थे। उनके पिता दया चंद के अनुसार, वह 2014 में सेना में शामिल हुए थे तथा उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

चंद ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा बेटा अपनी मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो गया।’’

 ⁠

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा मंगलवार देर रात को मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर तोप और मोर्टार से गोलाबारी तेज कर दी है जो हाल के वर्षों में की गई सबसे भीषण गोलाबारी में से एक है।

सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू के पुंछ सेक्टर में हुआ, जहां 13 लोगों की मौत हो गई।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में