पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में लगी आग के कारण बारूदी सुरंगों में विस्फोट

पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में लगी आग के कारण बारूदी सुरंगों में विस्फोट

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 05:36 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 05:36 PM IST

मेंढर/जम्मू, 12 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जंगल में लगी आग के कारण सोमवार को कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि विस्फोटों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब 1:50 बजे बालाकोट सेक्टर के बसूनी अग्रिम क्षेत्र में आग लग गई, जिससे पांच बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया।

अधिकारियों के अनुसार, आग पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है और सेना ने निगरानी बढ़ा दी है।

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल