दिवंगत शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित का निधन

दिवंगत शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित का निधन

दिवंगत शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित का निधन
Modified Date: September 25, 2024 / 12:00 pm IST
Published Date: September 25, 2024 12:00 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) दिवंगत शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी एवं फिल्म निर्माता मधुरा पंडित जसराज का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बुधवार सुबह निधन हो गया। वह 86 वर्ष की थीं।

मधुरा पंडित जसराज के परिवार से जुड़े प्रीतम शर्मा ने बताया कि मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मधुरा मशहूर फिल्म निर्माता वी. शांताराम की बेटी थीं। उन्होंने संगीत के उस्ताद कहे जाने वाले पंडित जसराज से 1962 में शादी की थी। उनके दो बच्चे संगीत निर्देशक शारंग देव पंडित और टीवी अभिनेत्री दुर्गा जसराज हैं।

 ⁠

फिल्म निर्माता एवं लेखक होने के अलावा मधुरा ने नाटकों तथा फिल्मों के निर्देशन किया और कई किताबें भी लिखीं। उन्होंने अपने पिता के जीवन पर ‘‘वी शांताराम: द मैन हू चेंज्ड इंडियन सिनेमा’ नामक किताब भी लिखी।

मधुरा ने 2010 में मराठी फिल्म ‘आई तुझा आशीर्वाद’ का निर्देशन किया था। इसके साथ ही वह किसी ‘फीचर फिल्म’ का निर्देशन करने वाली सबसे उम्रदराज निर्देशक बनीं और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई।

मधुरा के पति एवं पद्म विभूषण विजेता पंडित जसराज का 2020 में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

भाषा प्रीति मनीषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में