Contract Employees Regularization Latest : संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर कैबिनेट मंत्रियों ने लगाई मुहर! रक्षाबंधन से पहले एक साथ मिली जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी

latest order for contractual employees 2024! संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर कैबिनेट मंत्रियों ने लगाई मुहर! रक्षाबंधन से पहले एक साथ मिली जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 10:09 AM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 10:09 AM IST

Samvida Karmchari Latest Update. Image Source- File Photo

देहरादून: latest order for contractual employees 2024 बजट 2024 से पहले पूरे देश में एक बार फिर संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग तेज हो गई है। कई कर्मचारी संगठनों ने सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। वहीं कर्मचारियों को बजट 2024 को लेकर उम्मीद है कि सरकार उन्हें इस बार सौगात दे सकती है। कर्मचारियों के उम्मीद के बीच संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

Read More: CG Weather Latest Update: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, विभाग ने कई हिस्सों के लिए जारी किया यलो अलर्ट

latest order for contractual employees 2024 दरअसल बीते दिनों हाईकोर्ट ने संविदा कर्मचारियों के हक में फैसला देते हुए 10 साल से अधिक समय से काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने का आदेश दिया था। इसके बाद से कर्मचारी संगठनों की मांग तेज हो गई है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ने कहा है कि सरकारी विभागों में पूरी जिम्मेदारी यही संविदा कर्मचारी संभाले हुए हैं। ये सभी संविदा कर्मचारी बेहद अल्प वेतन में काम कर रहे हैं। इन सभी कर्मचारियों को नियमित किए जाने तक समान काम का समान वेतन उपलब्ध कराया जाए।

Read More: Elon Musk Tweet on AI Fashion Show: एलन मस्क के ट्वीट ने सबको चौंकाया, शेयर किया फेवरेट सेलिब्रिटी के वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल… 

वहीं, खबर से भी आ रही है कि बीते दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, जिसमें विभिन्न विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का प्रस्ताव रखा गया था। बताया गया कि बैठक के दौरान धामी सरकार के कई मंत्रियों ने मंशा जाहीर की विभिन्न विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों में जितने भी कर्मचारी आज की तिथि तक 10 सेवा साल पूरे कर चुके हैं, उन्हें 2013 की नियमितीकरण की नीति के तहत पक्का कर दिया जाए। सूत्रों के मुताबिक, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ। अलबत्ता मुख्यमंत्री ने कार्मिक एवं न्याय विभाग को इस प्रस्ताव पर न्यायिक व विधिक परामर्श लेने के निर्देश दिए। कर्मचारियों के प्रति सरकार का रुख काफी नरम माना जा रहा है।

Read More: CG Weather Latest Update: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, विभाग ने कई हिस्सों के लिए जारी किया यलो अलर्ट

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने एक याचिका पर 2013 की नीति पर लगी रोक हटाकर वर्ष 2018 से पूर्व 10 साल की सेवा पूरी करने वाले दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ व संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश दिए थे। कार्मिक विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा।

Read More: शुक्र गोचर साबित होगा तकदीर पलटने वाला, भगवान भोलेनाथ की कृपा से इन राशि वालों के शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो