लैटिन कैथोलिक चर्च ने मेरी नियुक्ति का समर्थन किया: कोच्चि की महापौर

लैटिन कैथोलिक चर्च ने मेरी नियुक्ति का समर्थन किया: कोच्चि की महापौर

लैटिन कैथोलिक चर्च ने मेरी नियुक्ति का समर्थन किया: कोच्चि की महापौर
Modified Date: January 10, 2026 / 08:38 pm IST
Published Date: January 10, 2026 8:38 pm IST

कोच्चि, 10 जनवरी (भाषा) कोच्चि नगर निगम की महापौर वी. के. मिनीमोल ने कहा है कि लैटिन कैथोलिक चर्च के हस्तक्षेप के बाद उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया।

महापौर ने यहां ‘केरल रीजन लैटिन कैथोलिक काउंसिल’ (केआरएलसीसी) के एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की।

मिनीमोल ने कार्यक्रम में कहा कि लैटिन चर्च की ‘‘दृढ़ आवाज’’ के कारण उन्हें महापौर पद मिला और उन्होंने इसे ‘‘समुदाय की संगठनात्मक शक्ति का प्रमाण’’ बताया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि सभी बिशप मेरे लिए बोले थे। मैं सबके समर्थन के लिए आभारी हूं।’’

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की नेता और चार बार की पार्षद मिनीमोल 26 दिसंबर, 2025 को कोच्चि की महापौर चुनी गई थीं।

उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केआरएलसीसी के अध्यक्ष आर्चबिशप वर्गीज चक्कलक्कल ने कहा कि चर्च ने इस मुद्दे पर कोई हस्तक्षेप नहीं किया लेकिन संभव है कि उसने कुछ लोगों के समक्ष उनके नाम की सिफारिश की हो।

भाषा सिम्मी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में