Uniform Civil Code Update : यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर शुरू हुई परामर्श प्रक्रिया, आप भी दे सकते हैं अपनी राय, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर शुरू हुई परामर्श प्रक्रिया, आप भी दे सकते हैं अपनी राय, Law Commission has started consultation process

Uniform Civil Code Update : यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर शुरू हुई परामर्श प्रक्रिया, आप भी दे सकते हैं अपनी राय, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस

Consultation process for Uniform Civil Code

Modified Date: June 14, 2023 / 08:30 pm IST
Published Date: June 14, 2023 8:03 pm IST

नई दिल्लीः Consultation process for Uniform Civil Code भारत के 22वें विधि आयोग ने सामान नागरिक सहिंता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक बार फिर परामर्श प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश के मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों से राय मांगी है। जो लोग रुचि रखते हैं और इच्छुक हैं वे 30 दिन के भीतर अपने वेबसाइट या ईमेल पर अपनी राय दे सकते हैं।

Read More : आखिर भारत से पलायन क्यों कर रहे हैं करोड़पति? जानें वजह, 2022 की रिपोर्ट देख आप भी हो जाएंगे हैरान 

Consultation process for Uniform Civil Code आयोग ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि 22वें विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता के बारे में मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों के विचारों को जानने के लिए फिर से निर्णय लिया। जो लोग रुचि रखते हैं और इच्छुक हैं वे अपनी राय दे सकते हैं। इससे पहले 21वें लॉ कमीशन ने भी इस विषय पर अध्ययन किया था। तब आयोग ने इस पर और चर्चा की जरूरत बताई थी। इस बात को 3 साल से अधिक समय बीत चुका है। अब नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

 ⁠

Read More : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने की पीएम मोदी के पिताजी पर विवादित टिप्पणी, वीडी शर्मा ने साधा निशाना 

क्या है समान नागरिक संहिता

समान नागरिक संहिता यानी UCC का अर्थ होता है भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए ‘एक समान कानून’ का होना। चाहे वह नागरिक किसी भी धर्म या जाति से क्यों न हो। यूनिफॉर्म सिविल कोड में शादी, तलाक सहित जमीन-जायदाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा। कानून के जानकार बताते हैं यूनियन सिविल कोड का अर्थ एक निष्पक्ष कानून है। इसका किसी धर्म से कोई संबंध नहीं है। UCC का उद्देश्य कानूनों का एक समान सेट प्रदान करना है। यह देश के सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू होता है, चाहे वे किसी भी धर्म से क्यों न हो।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।