Lawyer defending Salman Khan receives death threats

सलमान खान की पैरवी करने वाले वकील को मिली जान से मारने की धमकी …

सलमान खान के वकील एच सराश्वत को कल रात जान से मारने की धमकी मिली है। जोधपुर के एडीसीपी नज़ीम अली ने इस बात की पुष्टी की है कि, एच सराश्वत को बीती रात एक पत्र में जान से मारने को कहा गया है।

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2022 / 12:52 PM IST, Published Date : December 19, 2022/12:52 pm IST

जोधपुर:  अभिनेता सलमान खान के वकील एच सराश्वत को कल रात जान से मारने की धमकी मिली है। जोधपुर के एडीसीपी नज़ीम अली ने इस बात की पुष्टी की है कि, एच सराश्वत को बीती रात एक पत्र में जान से मारने को कहा गया है। अधिकारी ने बताया कि यह धमकी सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस के तहत दी गई है। यह धमकी लारेंस विस्नोई के गुट के द्वारा की गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: MC नेता समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, गोलियों के खाली खोके और बम बरामद

लेटर में क्या लिखा था

धमकी के पत्र में कहा गया कि सिद्धू मूसेवाला के आत्मा को शांती और भाग्य को बनाने के लिए एजी, बीजी के इनीशियल से मिले। पुलिस ने पत्र की कॉपी जारी नही की है। लेकिन बयान में कहा कि वकील को पूरी सुरक्षा दी गई है। हम सारी सिचुएशन को हैंडल करने के लिए तैयार हैं।

Read More: 62 वर्षीय पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, जांच में सामने आई ये बात

पूरा मामला क्या है?


पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर कर दिया गया था। जिसके आरोप में लारेंस विस्नोई पर केस किया गया है। सिद्धू पिछले साल ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। कोर्ट के अनुसार आरोपियों पर कड़ी 
कार्यवाही की जाएगी। आरोपी लारेंस विस्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन मूसेवाला केस में अभी तक सजा नही सुनाई गई है।

Read More: थाना प्रभारी ने किया मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो देखने के बाद किए गए लाइन हाजिर
https://www.youtube.com/watch?v=QYEjsmLkYVA