विजय हजारे ट्रॉफी के लिए जाने की वजह से एसआईआर सुनवाई में शामिल नहीं हुए लक्ष्मी रतन शुक्ला

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए जाने की वजह से एसआईआर सुनवाई में शामिल नहीं हुए लक्ष्मी रतन शुक्ला

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 10:14 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 10:14 PM IST

कोलकाता, 12 जनवरी (भाषा) पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बंगाल टीम के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजकोट में होने के कारण एसआईआर की सुनवाई में उपस्थित नहीं हो सके।

उनके परिवार के एक सूत्र ने बताया कि शुक्ला को सात जनवरी को सुनवाई में उपस्थित होना था।

उन्होंने बताया कि शुक्ला लौटने पर समन का पालन करेंगे।

शुक्ला ने 1999 में कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वह हावड़ा-उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं और खेल राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उन्होंने जुलाई 2022 में सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था।

संयोगवश, विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का हिस्सा और कोलकाता के रसबेहारी निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता मोहम्मद शमी को भी को 9 से 11 जनवरी के बीच सुनवाई के लिए तलब किया गया था, लेकिन वह भी इसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके।

इस बीच, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों के एक समूह ने धर्मतला के रानी रश्मोनी एवेन्यू स्थित भवानीपुर क्लब के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि दो साल के एसआईआर कार्य को केवल दो महीनों में पूरा करने के प्रयास से व्यापक उत्पीड़न हुआ है।

भाषा

नेत्रपाल दिलीप

दिलीप