केरल में एलडीएफ का 10 साल का शासन ‘बर्बाद दशक’ होगा: भाजपा नेता चंद्रशेखर

केरल में एलडीएफ का 10 साल का शासन ‘बर्बाद दशक’ होगा: भाजपा नेता चंद्रशेखर

केरल में एलडीएफ का 10 साल का शासन ‘बर्बाद दशक’ होगा: भाजपा नेता चंद्रशेखर
Modified Date: April 20, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: April 20, 2025 10:39 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 20 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्य में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के 10 साल के शासन को “बर्बाद दशक” के रूप में याद किया जाएगा।

चंद्रशेखर ने यह आरोप ऐसे समय में लगाया है, जब एलडीएफ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 21 अप्रैल से 23 मई तक राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने फेसबुक पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार के प्रदर्शन को “बेहद खराब” करार दिया।

 ⁠

उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथी सरकार “दिवालिया” हो चुकी है और “केवल उधार पर” टिकी हुई है, इसलिए वह पेंशन या यहां तक ​​कि मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) के वेतन का भुगतान करने में भी असमर्थ है।

चंद्रशेखर ने दावा किया, “न तो कोई नया निवेश है, न ही बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कोई धन है और आज केरल में जो भी विकास हो रहा है, वह पूरी तरह से मोदी सरकार की वजह से हो रहा है।”

उन्होंने आरोप लगाया, “इस पतन से निपटने के बजाय वह (विजयन) संघ परिवार और सांप्रदायिकता के बारे में काल्पनिक कहानियां गढ़ रहे हैं, लेकिन केरल के लोग उन्हें करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं। केरल का बर्बाद दशक।”

भाषा पारुल नरेश

नरेश


लेखक के बारे में