वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल में वामदलों का प्रदर्शन

वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल में वामदलों का प्रदर्शन

वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल में वामदलों का प्रदर्शन
Modified Date: January 5, 2026 / 09:56 pm IST
Published Date: January 5, 2026 9:56 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, पांच जनवरी (भाषा) वामदलों ने वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी हमले के विरोध में सोमवार को पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन किया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और ‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन’ (भाकपा माले लिबरेशन) ने कोलकाता, बर्धमान और नादिया जिलों में विरोध रैलियां निकालीं।

 ⁠

रैलियों में शामिल वाम नेताओं ने दावा किया कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके आवास से पकड़ना और देश से बाहर ले जाना वेनेजुएला की संप्रभुता पर सीधा हमला था।

वामपंथी दलों के समर्थक मध्य कोलकाता के धर्मतला में लेनिन की प्रतिमा के पास जुटे और ‘यूएस इंफॉर्मेशन सेंटर’ की तरफ मार्च किया, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका गया।

प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ नारे लगाए और वेनेजुएला की संप्रभुता का सम्मान किए जाने की मांग की।

बर्धमान और नादिया जिलों में भी इसी तरह के विरोध-प्रदर्शन हुए।

भाकपा (माले) लिबरेशन के नेताओं ने आरोप लगाया कि अमेरिकी कार्रवाई वेनेजुएला की संप्रभुता और लातिन अमेरिका के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार पर “सीधा हमला” है।

उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी कार्रवाई का मकसद “झूठे बहाने बनाकर वेनेजुएला के तेल संसाधनों पर नियंत्रण हासिल करना” है।

भाकपा (माले) लिबरेशन के नेताओं ने आगाह किया कि निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंकने के प्रयास वैश्विक शांति के लिए खतरा पैदा करते हैं।

भाकपा कोलकाता जिला परिषद ने शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित ढाकुरिया में विरोध मार्च निकाला।

पार्टी नेताओं ने वेनेजुएला में अमेरिका की ओर से की गई कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की।

विरोध मार्च के दौरान वेनेजुएला की संप्रभुता का सम्मान किए जाने की मांग करते हुए नारे लगाए गए।

बाद में एक संयुक्त बयान में दोनों पार्टी ने वेनेजुएला में अमेरिकी हस्तक्षेप को समाप्त करने का आह्वान किया और इस दक्षिण अमेरिकी देश के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता व्यक्त करने की अपील की।

भाषा

पारुल संतोष

संतोष


लेखक के बारे में