RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच पर दिखे सोनिया गांधी के करीबी दिग्गज कांग्रेस नेता

RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच पर दिखे सोनिया गांधी के करीबी दिग्गज कांग्रेस नेता

RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच पर दिखे सोनिया गांधी के करीबी दिग्गज कांग्रेस नेता
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: December 1, 2019 11:17 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित गीता प्रेरणा महोत्सव कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के करीबी रहे जनार्दन द्विवेदी की उपस्थिति के कई मायने निकाले जा रहे हैं। द्विवेदी इस कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भगवत के साथ नजर आए, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे जनार्दन द्विवेदी ने बीजेपी के कई नेताओं, मंत्रियों और धार्मिक गुरुओं के साथ मंच साझा किया।

यह भी पढ़ें —स्वास्थ्य मंत्री की मां की तबीयत बिगड़ी, सिंहदेव दिल्ली रवाना, मेदांता में जारी है इलाज

इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और जनार्दन द्विवेदी के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित थे। गीता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन ‘जीओ गीता’ नाम के संगठन ने करवाया गया था।

 ⁠

यह भी पढ़ें — मंत्री कवासी लखमा का एक और विवादस्पद बयान, भाजपा को बताया ‘बेशर्म प…

बता दें कि जनार्दन द्विवेदी काफी लंबे समय तक कांग्रेस महासचिव रहे हैं। यूपीए-1 और यूपीए-2 में जनार्दन द्विवेदी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के बाद सबसे कद्दावर नेताओं में से एक थे। द्विवेदी ने साल 2018 में स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले ली थी, जनार्दन द्विवेदी ने कई कांग्रेस अध्यक्षों इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव और सोनिया गांधी के साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें — कई वर्षों से थाने में पड़े 270 वाहनों की हुई नीलामी, न मालिक मिले न…

इसी साल मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का जनार्दन द्विवेदी ने स्वागत किया था। द्विवेदी ने कहा था, ‘मेरे राजनीतिक गुरु राम मनोहर लोहिया जी हमेशा इस अनुच्छेद के खिलाफ थे। इतिहास की एक गलती को आज सुधार लिया गया है, भले ही देर से’ कांग्रेस में रहते हुए द्विवेदी द्वारा मोदी सरकार की तारीफ करने का उस समय भी मतलब निकाले जाने लगे थे।

यह भी पढ़ें — दोनों मृतक के परिजनों को 16-16 लाख रुपए देगा स्कूल प्रबंधन, शासन भी…

हालांकि, कांग्रेस से इस समय उन्होंने दूरी बना रखी है, द्विवेदी कांग्रेस के ऐसे दूसरे दिग्गज नेता हैं, जो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा किया है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी ने भी आरएसस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा किया था। प्रणब मुखर्जी ने पिछले साल संघ द्वारा आयोजित विजयादशमी कार्यक्रम में भाग लिया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com