गोंडिया, 19 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के गोंडिया जिले के एक गांव से तेंदुए की खाल रखने और उसे बेचने की कोशिश के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नवेगांवबंध पुलिस ने सूचना के आधार पर भिवखिड़की गांव से बुधवार रात को आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से तेंदुए की खाल बरामद की।
उन्होंने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि तीनों खाल को बेचने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें गांव लाने के लिए फर्जी ग्राहक भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि जानवर के नाखून और अन्य अंग भी बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान देवीदास डागो मरसकोल्हे (52), मंगेश केशव गायधनी (44) और रजनीश पुरुषोत्तम पोगडे के तौर पर हुई है।
अधिकारी ने बताया कि तीनों को आगे की जांच के लिए वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।
भाषा
नोमान उमा
उमा