आइए मिलकर बेंगलुरु का निर्माण करें: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार

आइए मिलकर बेंगलुरु का निर्माण करें: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 08:57 PM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 08:57 PM IST

बेंगलुरु, 27 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने शनिवार को शहर के विपक्षी नेताओं से बेहतर बेंगलुरु के निर्माण के लिए साथ आने का आह्वान किया।

शिवकुमार वृहत बेंगलुरु प्रशासन विधेयक और राजधानी शहर से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए विधान सौध में आयोजित ‘जनता की आवाज-सरकार की आवाज’ कार्यक्रम में शामिल हुए।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आइए हम अपनी राजनीति को बूथ स्तर पर छोड़ दें और बेहतर बेंगलुरु बनाने के लिए साथ आएं।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वृहत बेंगलुरु प्रशासन विधेयक के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। इसकी प्रति आपके पास उपलब्ध है और आप इसके हर शब्द को देख सकते हैं। हमने बेंगलुरु का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं। आइए चर्चा करें और हम आपकी प्रतिक्रिया सुनेंगे। हमने वृहत बेंगलुरु प्रशासन विधेयक पर सदन की एक समिति बनाने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी दलों के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं और यदि आप अपनी ओर से नामों की सिफारिश कर सकते हैं तो हम आज शाम ही सदन की समिति गठित कर देंगे। हम चर्चा के लिए तैयार हैं। हमें अपने विचारों से अवगत कराएं।’’

शिवकुमार ने कहा, ‘‘शहर तेजी से बढ़ रहा है और हमें इसे व्यवस्थित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है।’’

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल