सिद्धार्थ मोहंती बने LIC के नए चेयरमैन, जून 2025 तक रहेंगे पद पर, जानें कौन हैं मोहंती
कंपनी में अपनी इस लंबी पारी के दौरान उन्होंने मार्केटिंग, HR, इन्वेस्टमेंट, लीगल और पर्सनल जैसी कई फील्ड में काम किया।
LIC New Chairman Siddhartha Mohanty
LIC New Chairman Siddhartha Mohanty: शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सिद्धार्थ मोहंती के लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अगला चेयरमैन बनने पर औपचारिक मुहर लगा दी। कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी ने वित्तीय सेवा विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए 29 जून, 2024 तक सिद्धार्थ मोहंती को लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त कर दिया।
सट्टेबाजी पर लगेगा टैक्स? 28 फीसदी तक होगा जीएसटी, स्किल्ड गेम पर भी चुकाना पड़ सकता हैं 18% टैक्स
अंतरिम चेयरमैन का पद छोड़ने के बाद मोहंती, 7 जून 2025 तक CEO और MD के पद पर रहेंगे। इसके पहले भी LIC ने मोहंती को 3 महीने के लिए अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया था, जब मंगलम रामसुब्रमण्यम कुमार का कार्यकाल 13 मार्च को पूरा हो गया था। तब मोहंती ने मैनेजिंग डायरेक्टर के पदभार के साथ इसे भी संभाला था।
Who is siddharth mohanty?: कौन हैं सिद्धार्थ मोहंती?
LIC New Chairman Siddhartha Mohanty: मोहंती 1985 में LIC में डायरेक्ट रिक्रूट ऑफिसर के पद पर नियुक्त हुए। कंपनी में अपनी इस लंबी पारी के दौरान उन्होंने मार्केटिंग, HR, इन्वेस्टमेंट, लीगल और पर्सनल जैसी कई फील्ड में काम किया। LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार मिलने से पहले उन्होंने LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO की जिम्मेदारी संभाली।

Facebook



