लद्दाख के उपराज्यपाल ने लेह में जनगणना कार्य निदेशालय के कार्यालय का उद्घाटन किया
लद्दाख के उपराज्यपाल ने लेह में जनगणना कार्य निदेशालय के कार्यालय का उद्घाटन किया
लेह/जम्मू, छह जनवरी (भाषा) लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने मंगलवार को लेह में जनगणना कार्य निदेशालय के कार्यालय का उद्घाटन किया। यह 2027 में केंद्र शासित प्रदेश में होने वाली जनगणना की तैयारियों की शुरुआत का प्रतीक है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की जनगणना 2027 के लिए पिछले साल 12 दिसंबर को 11,718 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी थी और इसमें पहली बार जातिगत गणना को शामिल किया जाएगा।
उपराज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने आज लेह में जम्मू कश्मीर और लद्दाख जनगणना कार्य निदेशालय के कार्यालय का उद्घाटन किया।’’
गुप्ता ने कहा कि यह उपलब्धि जनगणना 2027 की तैयारियों की शुरुआत का प्रतीक है और इससे क्षेत्र में प्रशासनिक तथा सांख्यिकीय तैयारियों को मजबूती मिलेगी।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश

Facebook


