अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ अधिकारी को उपराज्यपाल ने श्रद्धांजलि दी

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ अधिकारी को उपराज्यपाल ने श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 06:53 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 06:53 PM IST

जम्मू, 12 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मंत्री सतीश शर्मा ने सोमवार को सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल दीपक चिंगाखम की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र चढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। चिंगाखम पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमा पार से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसए के जम्मू सीमांत) के महानिरीक्षक शशांक आनंद एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी शहीद कांस्टेबल को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए वहां आये थे।

कांस्टेबल दीपक चिंगाखम 10 मई को जम्मू जिले के आरएस पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से की गई गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और 11 मई को शहीद हो गए।

जम्मू में बीएसएफ मुख्यालय में बल के शहीद कर्मी को श्रद्धाजंलि देने के लिए यह आयोजन किया गया और बाद में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया गया।

भाषा रंजन माधव

माधव